अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बल्डोटी स्थित लेप्रोसी केन्द्र का भ्रमण किया और वहां रह रहे लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यहां रह रहे लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाकर उनके जीवनयापन को उन्नयन किये जाने हेतु बल्डोटी केन्द्र को ग्रोथ सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। जिससे यहां रह रहे लोगों की आजीविका के साधन बढ़ेंगे साथ ही उन्हे स्वराजगार आदि को मौला मिल पाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर लगी हथकरघा व बुनाई की मशीनों के माध्यम से उत्पादित माल को बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर जीण-क्षीर्ण भवनों को सुदृढ़ कराया जाएगा साथ ही केन्द्र को जाने वाले पैदल रास्ते को भी ठीक कराया जाएगा। उन्होंने केन्द्र की समस्याओं के समाधान के लिए एक जिला स्तरीय अधिकारियों की कमेटी भी गठित की जो यहां रह रहे लोगों की समस्याओं का अनुश्रवण करेगी और समय-समय पर भ्रमण कर कराये जा रहे कार्यों को भी देखेगी। जिलाधिकारी ने श्रम विभाग को यहां पर एक कैम्प आयोजित कर यहां के लोगों को श्रम विभाग में पंजीकृत कराते हुये विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। इस भ्रमण के दौरान सभासद जगमोहन बिष्ट, महाप्रबन्धक उद्योग डॉ दीपक मुरारी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, डॉ अजित तिवारी, मुक्तिदत्ता, राजन आर्या आदि उपस्थित रहे।
